पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS 31 अगस्म को प्रखंड के लक्ष्मीपुर एवं बहदूरा मौजा की जमीन के सर्वे के लिए आमसभा का आयोजन होगा। यह आयोजन लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के महंथबाबा थान में होगा। इस बात की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकत्र्ता बिटू सिंह, राकेश कुमार आदि ने बताया कि क्षेत्र में जमीन का सर्वे होना है। इसके लिए सभी पंचायतों में जानकारी एवं जागरूक करने के लिए आमसभा का आयोजन हो रहा है। इसी के तहत लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के दो मौजों का आमसभा 31 अगस्त को होना है, इसलिए सभी जमीन मालिकों को इस आमसभा में पहुंचकर जानकारी लेनी चाहिए, ताकि उन्हें सर्वे के समय कोई परेशानी नहीं हो।
Tiny URL for this post: