PURNIA NEWS : पूर्णिया के कला भवन में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विधायक विजय खेमका द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज सह समागम समारोह धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। शंख ध्वनि और दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने समरसता का संदेश दिया। महर्षिमेही आश्रम के स्वामी निरंजन बाबा, कबीर मठ के आचार्य जितेन्द्र बाबा, ब्रह्मकुमारी बहन मुकुटमणि समेत कई संतों ने कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया।
विशेष आकर्षण का केंद्र रहा प्रयागराज महाकुंभ और श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या का परिदृश्य, जहां लोगों ने सेल्फी लेने का आनंद उठाया। मंत्री लेसी सिंह, विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा सहित कई राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी में एनडीए की एकजुटता भी दिखी। कार्यक्रम में दही-चूड़ा और तिलकुट समेत विभिन्न व्यंजनों का आनंद उठाते हुए हजारों लोगों ने भाग लिया, जिनका विधायक खेमका ने गर्मजोशी से स्वागत किया।