पूर्णिया, सोनू कुमार झा: Purnia News पूर्णिया धमदाहा स्टेट हाईवे पर धमदाहा घाट के समीप भीषण सड़क दुर्घटना हुआ इस घटना में एक की मौत हो गई है जबकि 5 अन्य घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरगंज के रंगपुरा गांव से एक स्कॉर्पियो गाड़ी बारात लेकर मधेपुरा जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण धमदाहा घाट पुल पर वाहन की सीधी टक्कर पुल के रेलिंग से हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की एक व्यक्ति की मौके पर हीं मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए।
सभी घायल को पूर्णिया में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। मृतक व्यक्ति की पहचान रंगपुरा दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी 51 वर्ष ओकील महतो के रूप में हुई है, जो की 2 दिन पहले दिल्ली से आया था। स्कॉर्पियो में कुल 10 व्यक्ति सवार थे। वहीं परिजनों का आरोप है कि स्कॉर्पियो ड्राइवर नशे में धुत था और समय पर अस्पताल ले जाया जाता तो इसकी जान बच सकती थी।