पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS गैस कनेक्शन के मामले में सैकडो की संख्या में सेविका सीडीपीओ कार्यालय पहुंचीं तथा घटिया सामान आपूर्ति को लेकर आवाज उठाने लगीं। इसबीच सीडीपीओ ने संघ की अध्यक्ष सहित एक शिष्ट मंडल को अपने कक्ष में बुलाया तथा उनके साथ समझौता किया। समझौता से कोई भी सेविका खुश नहीं दिखाई दी तथा स्पस्ट लगा कि सेविका दबाव में आ गई हैं। इसबीच दबी आवाज में सेविकाओं का विरोध जारी रहा। यह बता दें कि नियमविरूद्ध गैस कनेक्शन दिये जाने को लेकर तथा इसको लेकर गैस चूल्हा, पाइप एवं रेगुलेटर घटिया आपूर्ति करने को लेकर यहां की सेविकाओं में आक्रोश हो गया था, जिसको लेकर पिछले एक सप्ताह से सभी सेविका आंदोलनरत थीं। एक सेविका ने गैस चूल्हा दिखाते हुए कहा कि देखिए इस गैस चूल्हा के कार्टून पर 975 रूपये प्रिंट है, जबकि इसे कलम से काटकर 1483 रूपये लिखा गया है।
पाइप रेगुलेटर सभी घटिया क्वालिटी के हैं। वेलोग डर रही हैं कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए। प्रायः घटिया सामानों की आपूर्ति से क्षेत्र में घटना होना आम बात हो गई है। अभी तक गैस एजेंसी ने उन्हें कोई कागज तक नहीं दिया है, ना ही कोई कमिटी ही इसके लिए आंगनबाडी केंद्र पर गठित किया गया है। किसके नाम से गैस कनेक्शन होगा, यह भी पता नहीं है। गैस खत्म होगा तो वे लोग किस प्रकार पूर्णिया वाले से गैस प्राप्त करेंगी समझ से बाहर है। उन्होंने बताया कि वेलोग विरोध करते हुए सडक पर ही दरी बिछाकर बैठ गई थीं, तब सीडीपीओ ने उनमें से संध की अध्यक्ष अनिता देवी सहित एक शिष्ट मंडल को अंदर बुलवायी तथा कही कि वह उनके रेगुलेटर, पाइप एवं चूल्हा वापस करवा देंगी तथा अच्छी क्वालिटी का दिलवा देंगी, इसके लिए उन्हें आवेदन देने होंगे। उन्होंने बताया कि सीडीपीओ का इतना दबाव था कि किसी को भी मोबाइल तक अंदर नहीं ले जाने दे रही थी कि कहीं कोई उनके बीच की बातों को टेप ना कर ले। इधर जब सीडीपीओ पुश्पा रानी से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि सेविकाओं के संघ के षिश्ट मंडल से समझौता हो गया है।
अब पूर्णिया एवं टीकापट्टी के ही एजेंसी से सभी 267 केंद्रों पर गैस कनेक्शन दिया जाएगा। यह पूछने पर कि क्या गैस कनेक्शन के सभी कागज मिल चूके हैं, उन्होंने कहा कि नहीं मिला होगा, तो मिल जाएगा। यह पूछने पर कि क्या गैस एजेंसी को राशि उपलब्ध करा दी गई है, उन्होंने कहा कि प्रति कनेक्शन 6500 रूपये भुगतान कर दिया गया है। यह पूछने पर कि जब गैस कनेक्शन के कागजात बने ही नहीं, तब फिर कैसे भुगतान हो गया, वह चूप्पी साध गईं। कुल मिलाकर गैस कनेक्शन को लेकर अभी भी सेविकाओं में काफी रोष देखा जा रहा है, परंतु वह दबाव में कुछ भी अब बोलने को तैयार नहीं हैं। सीडीपीओ सभी सेविकाओं पर दबाव बनाती रहींकि किसी भी सूरत में यह बात मीडिया में नहीं जानी चाहिए।
Tiny URL for this post: