पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में एक किशोर की मौत दुर्घटनावश पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गई है। घटना के अनुसार, 14 वर्षीय मोहम्मद इबरान अपने खेत जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। बच्चों ने इसे देखकर हल्ला मचाया, लेकिन तब तक वह डूब चुका था। लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से मृतक के स्वजनों में चीख-पुकार मच गई है।
ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आपदा के तहत 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अकबरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार को संभव सहायता प्रदान की जाएगी। यह दुर्घटना ग्रामीणों को सड़क किनारे और कृषि क्षेत्रों में मौजूद खतरनाक गड्ढों के प्रति सचेत करती है। इन खतरनाक गड्ढों को भरने या उनके चारों ओर सुरक्षा बाड़ लगाने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाएं न हों।
Tiny URL for this post: