पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले में एक युवक ने अपने शरीर पर तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली और एक बर्तन दुकान में घुस गया। इस घटना को देखकर वहां खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। घटना मंगलवार शाम 6:22 बजे सहायक खजांची थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार स्थित झंडा चौक पर हुई। आग लगाने वाले युवक का नाम गौरव साह बताया जा रहा है। युवक की पत्नी ने बताया कि वह और उसका पति पूर्णिया शहर के श्रीनगर हाता में किराये के घर में रहते थे। उसका पति मानसिक रूप से बीमार चल रहा है और वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है।
घटना के समय युवक की पत्नी भी उसके साथ थी। उसने बताया कि उसका पति अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली और अपने मामा के बर्तन दुकान में घुस गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत युवक की पत्नी और अन्य लोगों के साथ मिलकर आग को पूरी तरह बुझा दिया। आग से झुलसे युवक को डायल 112 मोटरसाइकिल पुलिस ने इलाज के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी युवक की स्थिति के बारे में और जानकारी नहीं है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और युवक के मानसिक स्वास्थ्य के कारणों का पता लगा रही है।