पूर्णिया: PURNIA NEWS पूरे प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस पूरे बडे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया । इस दौरान प्रखंड के सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं सहित पंचायत, ग्राम कचहरी, पैक्स, पार्टी कार्यालयों आदि में झंडोत्तोलन किया गया। जिसमें प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख प्रतिमा देवी, रेफरल अस्पताल पर डाॅ नीरज कुमार, रूपौली थाना पर थानाध्यक्ष मो अमजद अली, टीकापटी थाना पर अमित कुमार, मोहनपुर थाना पर रंजीत कुमार, अकबरपुर थाना पर अनुज राज, ग्राम पंचायत पर लक्ष्मीपुर छर्रापटी से सुलोचना देवी, सिंहपुर दियारा की मुखिया प्रीति देवी, वसंतपुर से फावता वेगम, मतेली खेमचंद से कैलाष जायसवाल, गोडियरपटी श्रीमाता से अमीन रविदास, कोयली सिमडा पूरब से पवित्री देवी, गोडियर पष्चिम से मुखिया जानकी देवी, गोडियर पूरब से आरती देवी, कांप से पंकज यादव, पैक्स अध्यक्ष कैलाष भारती, विनोद कुमार केषरी, तोमर विद्यापीठ पर प्रवेष सिंह तोमर, अनिता एंबीषन पर प्राचार्य पवन कुमार मंडल, सरपंच उशा देवी, चांदनी देवी, भजपा मंडल कार्यालय मोहनपुर पर मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह, टीकापटी मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष अरविंद साह, वीआईपी कार्यालय पर भवानी सिंह, जदयू कार्यालय पर संजय कुमार मंडल, सहित सभी पार्टी कार्यालयों, सरकारी, गैर सरकारी, शहीद स्थल आदि संस्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया ।
Tiny URL for this post: