पूर्णिया: PURNIA NEWS गुरुवार को पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के आवासीय कार्यालय रामबाग में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविद सह सेवा निवृत शिक्षक बिहारी उरांव ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन उपरांत देश के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले महान सपूतों को याद किया गया जिन्होंने अपनी जीवन की कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया। इस मौके पर श्री उरांव ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष के कारण ही हम सभी को 200 वर्षों बाद अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली। क्रांतिकारियों ने अपना पूरा जीवन, पूरी जवानी आजादी के लिए झोंक दी।
महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, मंगल पाण्डे, ,राजगुरु, सुखदेव , लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक जैसे कई क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के लंबे संघर्ष के कारण स्वतंत्रता का सपना साकार हुआ।आज इसे अक्षुण्ण बनाए रखने की आवश्यकता है। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने अपने संदेश में कहा कि आजादी का यह उत्सव सभी देशवासियों को इस अमृत काल में राष्ट्रभक्ति की चेतना से पूर्ण होकर देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दे रहा है। देश की एकता,अखंडता और समृद्धि ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल,महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह,पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार,जिला परिषद पार्षद राजीव कुमार सिंह,शंकर कुशवाहा,राजू मंडल,जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार चौधरी,मनोज पासवान,दिलीप मेहता, मनोज सिंह सीनियर ,सिंहेश्वर मेहता ,पवन पोद्दार, सचिन मेहता,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह,अमरेंद्र कुशवाहा,राजीव कुमार राय,वार्ड पार्षद भोला कुशवाहा,संजय राय, वरिष्ठ भाजपा नेता गुप्तेश कुमार,एस के सरोज, प्रवेज शाहीन,चंदन सिंह पटेल,राजेश गोस्वामी, प्रो कमलेश्वरी मेहता,मो आजाद,मो कमाल,संजय कुमार बबलू,आशीष गोस्वामी,शैलेंद्र मंडल,मनोज चौहान,महेश कुमार सिंह ,अरविंद कुमार यादव आदि बड़ी संख्या में गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: