पूर्णिया: PURNIA NEWS उद्योग विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार 31 अगस्त, 2024 को पूर्णिया में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के अंतर्गत ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। समाहरणालय प्रज्ञान सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला और सहायक उद्योग निदेशक श्री अविनाश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में PMEGP के तहत जिले का लक्ष्य 516 है, जिसमें अब तक 100 लोगों को ऋण स्वीकृति मिली है। PMFME योजना के लिए 380 का लक्ष्य है, जिसमें 77 लोगों को ऋण स्वीकृति मिली है।
कार्यक्रम में PMEGP के तहत 25 लाभार्थियों को कुल ₹2,08,53,000 की ऋण स्वीकृति और 2 लाभार्थियों को ₹25,04,000 का ऋण वितरण किया गया। PMFME योजना के अंतर्गत 18 लाभार्थियों को ₹1,19,61,000 की ऋण स्वीकृति और 1 लाभार्थी को ₹5,08,000 का ऋण वितरण किया गया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 4 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। उप विकास आयुक्त ने जिले की उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त करते हुए बैंकों को निर्देश दिया कि वे जिले की रैंकिंग को राज्य स्तर पर टॉप 10 में लाने का प्रयास करें। उन्होंने आगामी शिविर में कम से कम 100 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति/वितरण करने का लक्ष्य रखा। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी, जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: