PURNIA NEWS : अमौर-प्रखंड क्षेत्र के बड़ा ईदगाह पंचायत अंतर्गत बड़ा ईदगाह मदरसा में पंचायत मुखिया प्रतिनिधि तनवीर आलम की अध्यक्षता में भूमि विवाद, भूमि सर्वे व उससे उत्पन्न होने वाले अपराधों को समाप्त करने तथा भूमि संबंधित कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मौके पर ग्राम सभा में सभी रैयतों व हितधारकों को सर्वेक्षण से संबंधित विशेष जानकारी मुहैया कराई गई। मौके पर कानून गो रवि कुमार एवं सर्वे अमीन ने बताया कि सर्वेक्षण के कार्य हो जाने से भूमि विवाद जैसे मामले का समाधान होगा। साथ ही कहा विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त का मुख्य उद्देश्य आधुनिक प्रौद्योगिकी की सहायता से डिजिटलाइज्ड ऑनलाइन अधिकार, अभिलेखों व मानचित्रों का संधारण, संरक्षण व अपडेशन की प्रक्रिया की निरंतरता को बनाये रखना है। इसके बाद बंदोबस्त प्रक्रिया अंतर्गत भूमि की प्रकृति व उपयोग के अनुसार रैयतवार लगान निर्धारण करना है। शिविर में भू-धारियों को जमाबंदी संख्या का ब्यौरा, मालगुजारी रसीद की कापी, खतियान का नकल, दावाकृत भूमि से संबंधित दस्तावेज का ब्यौरा व आधार कार्ड की कॉपी देना होगा। सर्वेक्षण के कार्य से जमीन का सही पैमाइश व जमीन मालिकों का रिकॉर्ड का सत्यापन होगा। सर्वेक्षण के बाद सभी रिकॉर्ड डिजिटल हो जायेंगे। सभी आंकड़े उपलब्ध होने से रैयतों को कृषि संबंधित सभी योजनाओं के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ सही से मिलेगा। विशेष सर्वेक्षण को लेकर के ग्रामीण को सूचना दी गई की सभी लोग अपना खेत का मेर व सीमा ठीक कर लें। साथ ही अपना जमीन का सभी कागजात को तैयार कर लें। स्वघोषणा फॉर्म में पूरा भर के जमा करे। इस अवसर पर ग्राम सभा में मुखिया प्रतिनिधि तनवीर आलम पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जैनुलाब्दीन पूर्व मुखिया आफाक आलम, अमीन अवनीश कुमार, अमनदीप कुमार, राजेश राज, शशि रंजन कुमार समेत पंचायत के ग्रामवासीय मौजूद थे।
Tiny URL for this post: