पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज के संस्थापक सदस्य अशीष मेहता द्वारा स्वास्थ्य एवं जन समस्या शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रशांत किशोर के आह्वान पर विभिन्न पंचायतों में चलाया जा रहा है। रविवार को महाराजपुर चौक पर आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रखंड उप प्रमुख ललन सिन्हा, प्रेम बाबा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। शिविर में पूर्णिया के प्रसिद्ध चिकित्सकों जैसे डॉ. हरी शंकर कुमार, डॉ. कृष्ण मोहन कुमार, डॉ. वीरेश कुमार और डॉ. विवेक विकाश ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, दंत चिकित्सा सहित विभिन्न रोगों की जांच की गई और मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।
लगभग 400 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वृद्धा पेंशन और किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित दस्तावेज भी एकत्र किए गए। अशीष मेहता ने अपना संपर्क नंबर 7033309758 जारी करते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि वे किसी भी समस्या के लिए उन्हें कभी भी संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम की सफलता में विकास कुमार, मकसूद आलम और प्रेम बाबा का विशेष योगदान रहा। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह काम वास्तव में सरकार का था, लेकिन अशीष मेहता जैसे समाजसेवी इसे निजी स्तर पर कर रहे हैं, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।
Tiny URL for this post: