पूर्णिया: PURNIA NEWS जानकीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक सफल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर स्मैक लेकर मिरचाईबाड़ी से मुरलीगंज की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर स्थित चैनपुरा चौकपोस्ट पर नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद पुलिस ने तीन युवकों को एक लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर आते देखा और उन्हें रोका।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 10.10 ग्राम स्मैक बरामद किया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सोनू कुमार उर्फ प्रवीण कुमार (मधेपुरा), मनीष कुमार और हर्ष मिश्रा उर्फ हर्ष आनंद (दोनों जानकीनगर) के रूप में हुई है। पुलिस ने स्मैक के साथ-साथ मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
Tiny URL for this post: