पूर्णियाँ: PURNIA NEWS छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में छात्र जदयू पूर्णियाँ शिष्टमंडल ने पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय से मुलाकात कर सभी समस्याओं को जल्द समाधान का आग्रह किया। अंकित झा ने कहा की PAT में ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा विभाग में स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में न्यूज़पेपर, इनवर्टर, पढ़ाई के लिए बैठने की प्रबंध, गार्ड की तैनाती, पार्ट 3, पीजी 2nd , पीजी 4th सेमेस्टर का रिज़ल्ट, विभिन्न कॉलेजों में कर्मचारियों की कमी, परीक्षा विभाग में जेनरेटर का प्रबंध, स्नातक आर्ट्स जेनरल का मार्कशीट, आरकेके कॉलेज में आगामी परीक्षा में परीक्षा केंद्र बनाया जाय, हॉस्टल का प्रबंध और कैंटीन की व्यवस्था यह सभी मांगों को प्रमुखता से रखा और इसको जल्द पूरा करने के लिए आग्रह किया।
अंकित झा ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूर्णियाँ विश्वविद्यालय की स्थापना सीमांचल के लोगों को सुविधा मिले और छात्र छात्राएं अच्छे से पढ़ाई कर सकें इस लिए पूर्णियाँ में विश्वविद्यालय की स्थापना हुआ था परंतु इस तरह का लचर व्यवस्था को सुधार करने के लिए माननीय कुलपति महोदय से मुलाकात कर सुधार करने के लिए आग्रह किया। वही छात्र जदयू पूर्णिया के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने कहा कि अतिथि शिक्षक की बहाली 2 वर्ष से रुका हुआ है जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण 267 सीट पर बहाली को लगभग 2 वर्षों से रोक दी गई है जहां विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत जितने भी कॉलेज हैं विषयवार शिक्षकों की भारी कमी है।
वही अमन श्रीवास्तव ने कहा की अतिथि शिक्षकों का जल्द ही कमिश्नर से मिल कर बहाल का प्रक्रिया को पूरा किया जाएं।वही राजा साह ने कहा की सभी मांग उचित है इसको गंभीरता से लेकर पूरा करना चाहिए। वही इस मौके पर अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, राजा साह,मोनू कुमार, विशाल राज,संजीव भगत,शिवम कुमार,राजदीप कुमार, ब्रजेश झा, अजीत साह, विक्की गुप्ता,आदि शामिल थें।
Tiny URL for this post: