पूर्णिया: Purnia News बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता मो वसीम कमाली ने 07-12-2024 को होने वाले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर पूर्णिया में बैठक की। बैठक में मुस्लिम समाज से मुख्य रूप से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार के समर्थन का आह्वान किया गया।
नेताओं ने जोर दिया कि नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जो नफरत और असमाजिक तत्वों को जड़ से खत्म कर सकते हैं। जिला स्कूल के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में संजय झा, मदन सहनी, लवली आनंद जैसे वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से मो आजम रब्बानी, मो मनीरूद्दीन नजामी समेत कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।