पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया के पी.एस. डिग्री कॉलेज हरदा में एक छात्र पर कथित तौर पर अपहरण का प्रयास किया गया। श्वेतम कुमार सिन्हा नामक छात्र ने पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त को एक शिकायत पत्र लिखा है। श्वेतम के अनुसार, 30 जुलाई 2024 को दोपहर करीब 1:10 बजे वह बी.कॉम द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा देकर कॉलेज से निकल रहा था। तभी गणेश कांत झा नामक एक व्यक्ति ने उसे रोका और उसका नाम-पता पूछने लगा। इसके बाद दो और व्यक्ति – अमित झा और अजीत झा – वहां आए और उसे जबरदस्ती कार में बिठाने की कोशिश करने लगे।
श्वेतम के विरोध करने पर एक चौथा व्यक्ति, पंकज यादव, स्कूटी पर आया और उसे धमकी दी कि अगर वह अपने पिता को नहीं बुलाएगा तो उसे मारकर पानी में बहा दिया जाएगा।इसी दौरान श्वेतम के कुछ परिचित वहां पहुंचे और उसे बचा लिया। हालांकि, आरोपी व्यक्तियों ने हरदा बाजार तक उसका पीछा किया। श्वेतम ने इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में है।
Tiny URL for this post: