PURNIA NEWS विमल किशोर : क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। किशनगंज सांसद डॉ. जावेद और अमौर विधायक अख्तरूल इमान ने शनिवार को खाड़ी घाट और रसेली घाट में दो नए उच्च स्तरीय आरसीसी पुलों का शिलान्यास किया। इन पुलों के निर्माण से दो जिलों के बीच की दूरी कम होगी और लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। खाड़ी घाट में 35.54 करोड़ रुपये की लागत से 6 स्पैन वाला पुल बनेगा, जबकि रसेली घाट में 30.74 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल का निर्माण होगा। यह परियोजना पिछले 14 वर्षों से लंबित थी। 2011 और 2014 में शुरू हुए पुराने पुलों का निर्माण कनकई और पड़वान नदियों की धारा बदलने से निरर्थक हो गया था।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के निरंतर प्रयास और आंदोलन के बाद यह महत्वपूर्ण परियोजना मंजूर हुई है। विधायक अख्तरूल इमान ने बताया कि इन पुलों के बनने से हरीपुर से मलहाना और गेरूआ कसबा मार्ग का यातायात सुगम होगा। उन्होंने निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अब्दुल जलील मस्तान, किशनगंज विधायक मो. इजहारूल समेत कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद थे।