पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे एकओर जहां एसएच 65 सहित अनेक सडकों पर जललमाव होने से वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, वहीं सैकडो घरों में पानी भर गया है तथा बाढ जैसे हालात हो गए हैं, लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। यह बता दें कि पिछले एक सप्ताह से लगातार भारी बारिश हो रही है, इससे क्षेत्र में धान की फसलों को छोड दें तो केला सहित अन्य फसलों की काफी क्षति पहुंची है, जबकि इससे बाढ जैसी हालात हो गई है। एसएच 65 पर भी कहीं-कहीं जलजमाव होने से वाहनों को चलने में परेशानी हो गई है। गांव की सडकें पानी से लबालब भरी हुई हैं, लोगो के घरों में पानी भर गया है।
स्थिति यह है कि लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है। अकेले तेलडीहा गांव की आधी आवादी इस समस्या से जूझ रही है। नगर पंचायत का बिरौली बाजार, रूपौली गांव, बैरिया, बहदूरा, मोहनपुर, सिमडा विद्यालय, डुमरी बाजार, सपाहा गांव सहित दर्जनों गांवों में जल जमाव से बाढ जैसी स्थिति हो गई है। जबकि पानी निकासी के कोई साधन नहीं हैं। जबतक पानी स्वयं सूख नहीं जाएगा, तबतक ऐसे ही हाताल बने रहेंगे। अभी यह समस्या पूरे अक्तूबर माह तक रहने की उम्मीद है। जलजमाव से लोगों के बीमार होने की संभावना प्रबल हो चूकी है। लोगों ने सीओ से मांग की है कि वे स्थानीय स्तर पर निरीक्षण कर, जलनिकासी का उपाय करें, ताकि लोगों को इस बेवजह की मुशीबत से छूटकारा मिल सके।
Tiny URL for this post: