PURNIA NEWS : राजकीय डिग्री कॉलेज और बी.एन.सी. कॉलेज धमदाहा में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र ने छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत तीन प्रमुख योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई:
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना:
- 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख रुपये तक का ऋण
- न्यूनतम ब्याज पर वित्तीय सहायता
- आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए अवसर
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना:
- 20-25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं के लिए
- दो वर्षों तक प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता
- 12वीं पास युवाओं को लक्षित
कुशल युवा कार्यक्रम:
- 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए
- हिंदी, अंग्रेजी और कंप्यूटर का व्यावहारिक प्रशिक्षण
- रोजगार के अवसरों में वृद्धि
सहायक प्रबंधक ने छात्रों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक और जिला निबंधन केंद्र के अधिकारी उपस्थित रहे।