PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के सभी संकुल केंद्र में कार्यरत जीविका कर्मियों ने ग्रामीण जीविकोपार्जन समिति सह राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बिहार द्वारा जारी आदेश मानदेय कंट्रीव्यूशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तथा इसके विरोध में उन्होंने सोना जीविका महिला संकुल संघ के प्रांगण में आदेष की प्रतियां जलायी । यह कार्यक्रम बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के आदेश पर आयोजन किया गया था । सभी कर्मी पिछले 2 सितंबर से हडताल पर हैं । इस अवसर पर यहां के सभी चार संकुल संघ के सभी अध्यक्ष, सचिव, कोशाध्यक्ष एवं सभी कार्यकरत कर्मियों ने भाग लिया । मौके पर साक्षी वीओ के सीएम संतलाल मंडल एवं घनश्याम कुमार ने अपने दस सूत्री मांगों के समर्थन में बताया कि ग्रामीण जीविकोपार्जन समिति सह राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन, बिहार के द्वारा जो जीविकाकर्मियों के लिए मानदेय कंट्रीव्यूशन का आदेश जारी किया गया है, वह गलत है तथा उनके हक में नहीं है । इसलिए यहां के सभी चार संकुल जननी महिला जीविका संकुल संघ, मोहनपुर, सोना जीविका महिला संकुल संघ, आझोकोपा, उन्नति जीविका महिला संकुल संघ, टीकापटी आदि के सभी कर्मियों ने इस आदेश की काॅपी को जलाकर विरोध प्रकट किया है ।
उनकी दस सूत्री मांगे हैं, जिसमें सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति-पत्र एवं एवं पहचान-पत्र मिलेे, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगे, सभी कैडरो का मानदेय कम-से-कम बीस हजार से कम ना हो तथा नियमित हो, काम से हटाने की धमकी पर रोक तथा धमकी देनेवालों पर कानुनी कार्रवायी हो, सभी कैडरों के क्षेत्र भ्रमण के बदले तीन हजार भत्ता मिले, महिला विकास निगम के कर्मियों का अस्तित्व बरकरार रखते हुए, एफडीइ, सीइओ का मानदेय वृद्धि हो, सभी अध्यक्ष, सचिव, कोशाध्यक्ष को क्रमशः सीएलएफ को 500, ग्राम संगठन वीओ पर तीन सौ, स्वयं सहायता समूह को बैठक करने पर दो रूपये भत्ता मिले, पांच साल पुराने सभी जीविका दीदियों का ऋण माफ हो, परियोजना में तीन साल से ज्यादा समय से काम करनेवाले के कैडरों के लिए स्टाफ के रूप में पदोन्नति की व्यवस्था हो एवं सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, अवकाश, महिला कैडरों को विशेष अवकाश , दो लाख का मेडिक्लेम तथा डेथ होने पर पांच लाख रूपये का क्लेम मिले । इस अवसर पर सभी चारो संकुल संघ के कर्मी मौजूद थे ।
Tiny URL for this post: