PURNIA NEWS पूर्णिया, अभय कुमार सिंह : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रेफरल अस्पताल रूपौली, एपीएचसी मोहनपुर एवं बी कोठी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण को लेकर विभाग को पत्र लिखा है तथा इसकी सूचना विधायक शंकर सिंह को भी पत्र के माध्यम से दी है। इससे क्षेत्र में खुशी व्याप्त है । यह बता दें कि 7 अगस्त को विधायक शंकर सिंह रुपौली रेफरल अस्पताल के जर्जर भवन एवं मोहनपुर एपीएचसी को नया भवन सहित स्वास्थ्य संबंधी सेवा को अपग्रेड करने एवं बी कोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार करने संबंधी एक पत्र, स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडे को एक पत्र के द्वारा अपील की थी । इसी के आलोक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विधायक शंकर सिंह को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि रेफरल अस्पताल रूपौली के भवन के जीर्णोद्धार सहित यहां की स्वास्थ्य सुविधा को अपग्रेड करने, मोहनपुर एपीएचसी का जीर्णोद्धार सहित स्वास्थ्य सेवा अपग्रेड करने एवं बी कोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार करने को लेकर विभाग को लिखे गए पत्र के बारे में सूचना दी है । मौके पर विधायक शंकर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश के सभी विभागों के मंत्रियों से मिलना जारी है । अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के पत्र से ऐसा लगने लगा है कि यहां की स्वास्थ्य सेवाएं अपग्रेड होने के साथ-साथ यहां के अस्पतालों के जर्जर भवन को भी नया भवन या फिर उनकी मरम्मत्ती हो सकती है । उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का आभार जताया है ।
Tiny URL for this post: