पूर्णिया: PURNIA NEWS जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में किया गया। इस बैठक में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। SMAM योजना के तहत जिले के 7 किसानों को कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए 40% अधिकतम 4 लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा 07 प्रखंडों में कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इन बैंकों में ट्रैक्टर के साथ-साथ जुताई, बुआई, कटाई और दौनी के लिए कम से कम एक यंत्र होगा।
बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की खेती के लिए क्रमशः 75 एकड़ और 65.33 एकड़ क्षेत्र में किसानों द्वारा लगाया जा रहा है। किसानों को प्रशिक्षण और विपणन के लिए नालंदा और Mather dairy रांची भेजने का निर्णय लिया गया। जिला प्रक्षेत्र खुश्की बाग पूर्णिया में चाहरदीवारी के निर्माण न होने से समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को जमीन को रेखांकित कर चाहरदीवारी निर्माण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस बैठक में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे और कृषि क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
Tiny URL for this post: