पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS थाना से महज सौ मीटर स्थानीय बाजार में चोरों ने एक दुकान में बीतीरात लगभग एक लाख रूपये की चोरी कर ली। चोर दूसरे छत से होकर दुकान में घुसे थे तथा घर में सो रहे स्वजनों के कमरों को बाहर से बंद कर, दुकान का ताला तोडकर नगदी समेत सामानों की चोरी कर ली। मौके पर खबर पाकर पुलिस पहुंची तथा मामले की छानबीन की तथा बैंक में लगे सीसीटीवी से चोरों का पता लगाने में लगी हुई है। इधर दुकानदारों ने लगातार हो रही चोरी से परेषान होकर बाजार को बंद कर दिया है। यद्यपि कुछ देर बाद दुकानें खुल भी गईं। इस संबंध में पीडित दुकानदार दिलीप जायसवाल ने बताया कि वह रात में घर पर नहीं था। उसकी दुकान घर से ही मिला हुआ है। रात को चोर उसके बगल वाले मकान से आंगन में रखे सीढी से उसके आंगन में उतरे तथा सबसे पहले जिन-जिन कमरों में उसके स्वजन सोये हुए थे, उनके कमरों को बाहर से बंद कर दिया। फिर उनके द्वारा दुकान का ताला तोडकर दुकान में रखे लगभग दस हजार रूपये नगद एवं सामानों की चोरी कर ली।
इसके अलावा एलइडी टीवी, टीडीएच सहित अन्य सामानों को भी उठाकर लेते चले गए। चोर बाहर निकलने के लिए उसकी दुकान में रखी सीढी का भी उपयोग किया था। सीढी आंगन में पडी हुई थी। स्वजन जब सुबह उठे तथा देखा कि कमरा बंद है। किवाड खोलने लगे, परंतु खुली नहीं, तब जाकर उन्होंने आसपास फोन किया। तब किसी प्रकार पडोसी घर में घुसे तथा उन्हें कमरे से निकाला। इस घटना को लेकर दुकानदार एसडीपीओ से भी मिले हैं तथा उन्हें भी आवेदन दिये हैं। यह बता दें कि क्षेत्र में स्मेकरों के कारण चोरी की घटनाएं लगातार बढती चली जा रही हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है। लग रहा है कि पता नहीं, कब किसका सामान चोर उठाकर लेकर चले जाएंगे। इधर मौके पर पुलिस ने घटना की स्थलीय जांच की तथा चोरों का पता लगा रही है। वही इस सम्बन्ध में एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया की वे स्वयं टीकापटी पहुंचकर इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं, बहुत जल्द चोरों को पकड लिया जाएगा।
Tiny URL for this post: