पूर्णिया: PURNIA NEWS सावन माह के पवित्र दिन तीसरे सोमवारी को विश्व हिन्दू परिषद् के महिलाओं का आयाम मातृ शक्ति और युवतियों का आयाम दुर्गा वाहिनी अमौर द्वारा शिव, दुर्गा मंदिर प्रांगण अमौर में शिविर लगाकर शिवभक्तों एवं श्रद्धालुओं को शर्बत और नींबू पानी श्रद्धा-भक्ति भाव से पिलाया गया। शिविर लगाने का दिशा निर्देश विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार एवं मार्गदर्शन विहिप अमौर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा एवं सहमंत्री सोहन चौधरी द्वारा किया गया। सेवा शिविर का आयोजन अमौर मातृशक्ति शक्ति नगर संयोजिका बेबी देवी एवं अमौर प्रखंड उपाध्यक्ष सोनी चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। अमौर की नारी शक्तियों ने पहली बार सामुहिक रूप से इतने बड़े आयोजन कर हजारों श्रद्धालु और शिवभक्तों को शर्बत और नींबू पानी अपने हाथों से पिलाया।
मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के नारी शक्ति के सेवा भाव से श्रद्धालु भावविभोर होकर भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। सबों ने एक स्वर से कहा कि अमौर की नारी शक्तियों ने सेवा का मिशाल कायम किया है, इसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। मातृ शक्ति/ दुर्गा वाहिनी अमौर द्वारा सोमवार को आयोजित इस सेवा शिविर को सफल बनाने एवं शर्बत और नींबू पानी पिलाने में मातृ शक्ति की पदाधिकारी और सदस्या सोनी चौधरी, बेबी देवी, रानी देवी, खुश्बू देवी, हेमंती देवी, प्रतीमा राय, अंजलि गुप्ता, जसीका चौधरी, कल्पना देवी, राजेश्वरी देवी, गुड़िया देवी, पुनम देवी, मधु देवी, सुनिता देवी, रींकी देवी, पार्वती देवी, छेमा देवी, नीलम देवी, दुर्गा वाहिनी की ज्योति कुमारी, पल्लवी कुमारी, राखी, स्वास्तीका, पार्वती, वर्षा, भावना, कुसुम, किशु, खुशी, नेहा, बोबी, पूजा, मिठू कुमारी, राशि, प्रेरणा, प्रिया, अंजू, रौशम एवं मंजू कुमारी सहित दर्जनों महिला एवं युवतियों का सराहनीय योगदान रहा।
Tiny URL for this post: