पूर्णिया: PURNIA NEWS बापू सभागार पटना में 1 सितंबर को मुस्लिम समाज की भागीदारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के दारीपुर चौक मैं सहायक नश्तर के अध्यक्षता में एवं जाहिद अनवर तथा इमरान के नेतृत्व में कई स्थानीय युवा जनता गण उपस्थित हुए। 1 सितंबर को बापू सभागार पटना में मुस्लिम लोगों की भागीदारी को लेकर एवं पटना जाने को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अधिक से अधिक संख्या में पटना जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मोहम्मद सरफराज ,मोहम्मद इमरान,असफर ,महमुद, आशिक, दिलनवाज ,मोहम्मद इज़हारुल एवं मोहम्मद शहजाद आदि शामिल है।
Tiny URL for this post: