पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया के विकास को गति देने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की गई। इस बैठक में पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों के रेल संबंधी विकास के लिए कई प्रमुख मांगें और सुझाव रखे गए। मुख्य मांगों में पूर्णिया को मॉडल जंक्शन बनाना, सीमांचल एक्सप्रेस में पेंट्रीकार की व्यवस्था करना, और गुलाबबाग मंडी के लिए एक अलग फ्रेट टर्मिनल बनाना शामिल था। पूर्णिया जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया। जोगबनी से नई ट्रेनों के संचालन, कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस के विस्तार, और कसबा व जलालगढ़ में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई।
साथ ही, कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार और अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का दैनिक संचालन भी प्रस्तावित किया गया। कटिहार-पूर्णिया-जोगबनी सेक्शन के दोहरीकरण और डीईएमयू ट्रेनों को मेमू में बदलने की मांग भी रखी गई। अमृत भारत योजना के तहत पूर्णिया जंक्शन पर मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स और होटल की व्यवस्था का सुझाव दिया गया। इन मांगों और सुझावों का उद्देश्य पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों का समग्र विकास करना है। उम्मीद जताई गई है कि रेलवे प्रशासन इन प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई करेगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
Tiny URL for this post: