PURNIA NEWS विधायक अख्तरुल ईमान ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ज्ञानडोब, रंगरैय्या पंचायत का दौरा किया. सबसे पहले रंगरैया लाल टोली पहुंचे। सड़क के ऊपर बह रहे बाढ़ के पानी सहित बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली l पंचायत क्षेत्र में बाढ़ प्रभावितों का हाल-चाल लिया. सिमलबाड़ी नगरा गांव के बाढ़ प्रभावितों ने विधायक को बताया कि समूचा गांव बाढ़ के पानी में डूब गया है l सरकारी नाव की व्यवस्था नही करने पर निजी नाव का संचालन किया जा रहा है.बाढ़ पीड़ित परिवारों ने जैसे ही विधायक को देखा l उन्होंने कहा विधायक जी घर मे पानी आ गई है.खाना नही मिल रही है.आप कुछ कीजिए इस पर विधायक अख्तरुल ईमान ने अंचलाधिकारी सुधांशु मधुकर को वहां पर भोजन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. विधायक ने बताया कि जो भी पंचायत पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित है.लोगों को किसी तरह की सुविधा नहीं मिल रही है l सहायता शिविरों में किसी तरह के इंतजाम नहीं होने से बाढ़ प्रभावितों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं l जल्द ही भोजन की व्यवस्था राहत शिविरों में दी जाएगी. साथ ही विधायक अख्तरुल इमान में कहा अमौर प्रखंड में दो मोटर बोट और दिया जाए जिससे लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पहुंचा जा सके।
PURNIA NEWS: सुखसेना में पांच साल बाद आयोजित हुआ सात दिवसीय भागवत कथा, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
पूर्णिया: PURNIA NEWS सात दिवसीय भागवत कथा सुखसेना के पावन भूमि पर लगभग पाँच सालों के बाद आयोजित की जा...