PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के पकडिया गांव में दुर्गापूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन विधायक शंकर सिंह ने फीता काटकर किया । यह आयोजन मां दुर्गा युवा नाटयकला परिषद, पकडिया के द्वारा किया गया था । मौके पर उदघाटन करते हुए विधायक शकर सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को जगाता ही नहीं, बल्कि आगे बढने के लिए भी हौशला आफजाई करता है । एकओर जहां समाज में फैली कुरीतियों को रोकता है, वहीं समाज को नई दिशा भी देता है ।
इस दौरान दषहरे के मौके पर प्रतिवर्ष की तरह अपनी परंपरा का निर्वहण करते हुए ग्रामीणों ने रावण दहन का भी आयोजन किया । इस अवसर पर मां दुर्गा युवा नाट्यकला परिषद के अध्यक्ष अनुज कुमार, मेला कमिटी के सदस्य मुकेश कुमार उर्फ मिठू, दीपक कुमार, मुन्ना मास्टर, कारू मास्टर, अंकित कुमार, गुडुल कुमार, सुशील मंडल, पैरू कुमार, लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के पूर्व मुखिया मनीष कुमार सिंह उर्फ नेपाली सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।