PURNIA NEWS पूर्णिया : बिहार का दूसरा राजकीय पुस्तकालय पूर्णिया मुख्यालय स्थित पूर्णिया पुस्तकालय भवन के जर्जर भवन का शिक्षा विभाग द्वारा 2.56 करोड़ की राशि से जीर्णोद्धार करने के लिए सदर विधयाक विजय खेमका ने माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार का आभार व्यक्त किया है । विधायक ने कहा राज्य के दुसरे पूर्णिया राजकीय पुस्तकालय के सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए विधानसभा में आवाज उठाया था तथा शिक्षा मंत्री से मिलकर भी आग्रह किया था | जिला पदाधिकारी ने पुस्तकालय का स्थल निरिक्षण कर विभाग को शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा है | विधायक ने कहा 1952 में स्थापित जिला राज्य पुस्तकालय परिसर में अत्याधुनिक सुविधायुक्त G+2 तल का नया भवन निर्माण होगा, जिसमें लाइब्रेरी रूम, शौचालय, स्टडी हॉल, लाईट, पानी, बैठने आदि की व्यवस्था रहेगी | नए भवन में छात्र छात्राओं और पाठक को पठन पाठन के लिए अच्छा वातावरण एवं बेहतर सुविधा मिलेगी | श्री खेमका ने कहा रानीपतरा सर्वोदय आश्रम का जीर्णोद्धार कर बापू सर्किट से जोड़ने एवं पूर्णिया सिटी जगरनाथ मंदिर, प्राचीन गुरुद्वारा के जीर्णोद्धार के लिए मा० पर्यटन मंत्री श्री नितीश मिश्रा जी ने विभाग के प्रधान सचिव को इस दिशा में सक्रीय पहल करने हेतु पत्र लिखा है | रानीपतरा सर्वोदय आश्रम, पूर्णिया सिटी जगरनाथ मंदिर तथा प्राचीन गुरुद्वारा का पर्यटन विभाग की स्वीकृति उपरांत शीघ्र जीर्णोद्धार किया जायेगा | श्री खेमका ने कहा पूर्णिया विकास की ओर अग्रसर है तथा पूर्णिया का सर्वांगिक विकास एवं जन सेवा मेरा संकल्प है |
Tiny URL for this post: