PURNIA NEWS, अभय कुमार सिंह : रुपौली विधानसभा क्षेत्र के 11 कब्रिस्तानों की घेराबंदी को लेकर विधायक शंकर सिंह डीएम कुंदन कुमार को पत्र सोपा है । इसमें रुपौली प्रखंड के तीन, भवानीपुर प्रखंड के छह एवं बी कोठी प्रखंड के दो कब्रिस्तान शामिल हैं । इस संबंध में विधायक शंकर सिंह ने बताया कि आज भी बहुत से कब्रिस्तानों की घेराबंदी नहीं हो पाई है, इससे कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं । इन्हीं परेशानियों को देखते हुए उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के कब्रिस्तानों की घेराबंदी को प्राथमिकता में लिया है तथा इसकी घेराबंदी के लिए डीएम को पत्र लिखा है । डीएम द्वारा आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द इन कब्रिस्तानों में घेराबंदी कर लिया जाएगा । इन कब्रिस्तानों में रुपौली के अंझरी, चपहरी एवं बसगढा, भवानीपुर प्रखंड के भमेठ, जावे, रोशनगंज, लतामबाडी, छोटी भंसार एवं बड़ी भंडार के कब्रिस्तान हैं । जबकि बी कोठी प्रखंड में चिकनी एवं हनुमान नगर शामिल हैं । इन गांव स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी बहुत जल्द हो जाएगी । इस खबर से सभी लोगों को काफी खुशियां व्याप्त है तथा सभी लोगों ने विधायक शंकर सिंह के प्रति आभार जताया है ।
Tiny URL for this post: