PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता प्रमुख भगवत राम से विधायक शंकर सिंह पटना मिलने पहुंचे तथा अपने क्षेत्र में पुल-पुलिया एवं सडक निर्माण की दिशा में चर्चा की । उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द कार्य आरंभ कर दिये जाएंगे । इस अवसर पर विधायक शंकर सिंह ने बताया कि वे जब भी पटना जाते हैं, विकास को लेकर मंत्री से लेकर संबंधित अधिकारियों से जरूर मिलते हैं, ताकि विकास की दिशा में कार्य किये जा सकें । इसी के तहत इसबार के दौरे में वे ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता प्रमुख भगवत राम से मिले तथा सडक एवं पुल-पुलियों के निर्माण को लेकर चर्चा की ।
उनके द्वारा कहा गया कि बहुत जल्द सडक एवं पुल-पुलियों का निर्माण शुरू हो जाएगा । इसमें विधानसभा क्षेत्र में रूपौली प्रखंड में 9, भवानीपुर प्रखंड में 7 एवं बीकोठी में 3 सडकों का शीर्ष मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क उन्नयन योजना अंतर्गत सड़कों का निर्माण होगा । ठीक इसी तरह पूरे विधानसभा क्षेत्र में 15 पुलों का निर्माण होना है । इसके लिए वे लगातार सभी के संपर्क में हैं, हर जगह से आश्वासन मिल रहा है कि बहुत जल्द क्षेत्र में कार्य शुरू कर दिये जाएंगे ।