पूर्णिया, शम्भू कुमार: PURNIA NEWS लगातार कटान के मद्देनजर बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद लगातार नदी कटाव स्थल का निरीक्षण करते हुए विस्थापित परिवार के लोगो से मिलकर तथा कटाव पर रोक थाम के लिए विभागीय अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द कटाव निरोधक कार्य करने का निर्देश दे रहे है। लगातार सभी कटाव स्थल का निरीक्षण करते हुए रविवार को बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद नाव से बनगामा पंचायत के मड़वा गांव पहुंचे, जहा एक तरफ महानंदा अपनी तांडव कर रही है, वही गांव के दूसरी ओर परमान नदी ने भी अपना रौंद्र रूप दिखाते हुए गांव को अपनी चपेट मे ले रही है। दोनो नदी के बीच मे बसे मरवा और उबरा टोला के लोग कटाव से परेशान हाल होकर विधायक से गांव को बचाने के लिए गुहार लगाई।
वही मौके पर विधायक ने कहा की मड़वा और उबरा टोला मे कटान काफी तेज है। जिसको देखते हुए विभाग के कनीय अभियंता भी साथ रहे और खुद कटाव स्थल का निरीक्षण किए। अभी ऐसे जगह मे कटाव निरोधक के रूप मे फ्लड फाइटिंग कार्य ही हो रहा है। स्थाई समाधान के लिए इसकी प्रस्ताव दी जाएगी। वही इस कटाव स्थल का निरीक्षण मे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधी मोहम्मद जफर आलम का काफी सहयोग रहा और उन्होने विधायक से विस्थापित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की ताकि ऐसे परिवार फिर से एक नई जीवन शुरू कर सके।
Tiny URL for this post: