पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS क्षेत्र में आयी भीषण बाढ को लेकर विधायक शंकर सिंह द्वारा पटना में मंत्री विजय चैधरी एवं पूर्णिया डीएम से किये गए आग्रह पर, उनकी मेहनत रंग लायी है तथा बाढ प्रभावित क्षेत्र में फसलों की क्षति को लेकर शुक्रवार से किसान सलाहकारों द्वारा सर्वे शुरू कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने की। उन्होंने बताया कि विधायक शंकर सिंह शुक्रवार को डीएम से मिलकर बाढ में डूबी फसलों के मुआवजा को लेकर मांग रखी थी। इसी को लेकर डीएम साहब द्वारा दूरभाष पर उन्हें बाढ में डूबी फसल के सर्वे करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्यवक को इस कार्य में लगा दिया गया है तथा आज से ही सर्वे शुरू कर दिया गया है। इधर विधायक शंकर सिंह ने डीएम द्वारा उनके आग्रह को स्वीकार किये जाने तथा तत्काल बाढ में डूबी फसलों के सर्वे के आदेश देने पर, डीएम को धन्यवाद दिया है तथा कहा कि वे उनकी जनता के लिए इतना कुछ कर रहे हैं, वे इसे कभी भी नहीं भूलेंगे। उन्होंने बताया कि पहले वे पटना में मंत्री विजय चैधरी से मिले थे तथा यहां आयी भीषण बाढ से त्रस्त पीडितों को राहत देने की मांग-पत्र सौंपा था। उसके बाद वे डीएम से शुक्रवार को मिले तथा यहां भी उन्होंने डीएम से बाढ प्रभावित क्षेत्र में हो रही परेशानी एवं पीडा से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि डीएम को पत्र के माध्यम से यहां के विजय लालगंज, विजय मोहनपुर, भौवा प्रबल, गोडियरपटी श्रीमाता, कोयली सिमडा पूरब एवं कोयली सिमडा पश्चिम पंचायत में बाढ से व्यापक क्षति हुई है। लगभग 15 दिनों से लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है। गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। कई सडकें टूट चूकी हैं, तो कई सडकों पर बाढ का पानी बह रहा है। इन पंचायत के क्षेत्रों में लगी सभी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। गांव-घरों में पानी के प्रवेश होने से लोगों के बीच खाने-पीने का पूरी तरह से अभाव हो गया है। खासकर महिलाओं को शौचालय आदि जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि बाढ प्रभावित क्षेत्र के पीडितों को सर्वप्रथम राशन मुहैया करवाया जाए, ज्यादा-से-ज्यादा नावों की व्यवस्था की जाए, बारिश से बचने के लिए जरूरतमंदों को प्लास्टिक उपलब्ध करवायी जाय, प्रभावित लोगों को शौच के लिए हर पंचायत में दो-दो चलंत शौचालय की व्यवस्था कराई जाए। इसके अलावा सभी किसानों की बाढ से प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए।
Tiny URL for this post: