PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : विधायक शंकर सिंह की पहल रंग लायी है तथा मुख्यमंत्री सचिवालय ने रूपौली विधानसभा क्षेत्र के तीन अस्पतालों के अपग्रेडेशन के लिए सीएस को पत्र लिखा है । इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है । इस संबंध में सीएस डाॅ प्रमोद कुमार कन्नोजिया ने अपने पत्रांक 2096 दिनांक 19.9.2024 के तहत रेफरल अस्पताल रूपौली के चिकित्सा प्रभारी एवं बीकोठी प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र के चिकित्सा प्रभारी को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है कि वे रेफरल अस्पताल रूपौली, एपीएचसी मोहनपुर एवं बीकाठी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र का भौतिक निरीक्षण कर, तत्काल प्रभाव से इनके अपग्रेशन को लेकर रिपोर्ट उनके पास भेजें, ताकि मुख्यमंत्री सचिवालय को ससमय रिपोर्ट किया जा सके ।
मौके पर विधायक शंकर सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से स्वयं मिलकर इसके लिए पत्र के साथ-साथ अनुरोध किया था कि यहां की स्वास्थ्य सुविधा उत्तम बनाया जा सके । उसी का प्रतिफल है कि आज मुख्यमंत्री सचिवालय से पत्र भेजकर रेफरल अस्पताल, रूपौली, एपीएचसी मोहनपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र बीकोठी का भौतिक रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि इनका अपग्रेडेशन हो सके । इसके लिए वे मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं ।