PURNIA NEWS : पूर्णिया विधान सभा के नगर निगम वार्ड संख्या 8,9 एवं 46 में क्रमशः बिजेंद्र पब्लिक स्कूल से वर्मा टोला (1.763 किमी) तथा बेलोरी कालीगंज से नीलगंज कोठी (2.100 किमी) तक दोनो जर्जर सड़क का मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से मरम्मतीकरण कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने किया l स्थल पर मंडल अध्यक्ष अजित सिन्हा, पवन सहनी, मीणा देवी, बूथ अध्यक्ष, किशोर केशरी, गणेश घोष, संजय सिंह मिथलेश पोद्दार ने श्रीफल तोड़कर कार्य का शुभारम्भ कराया l इस अवसर पर विधायक ने कहा पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है l
पूर्णिया का सर्वांगिक विकास मेरा संकल्प है l आनेवाले समय में एनडीए सरकार की स्वीकृत दर्जनों योजनाओं का लाभ पूर्णिया वासी को प्राप्त होगा l भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मरंगा,बीन टोली, कालीगंज तथा नीलगंज कोठी महादलित टोला में चौपाल लगाकर विधायक स्थानीय जनता से मिले एवं बड़ी संख्या में टोला वासी को भाजपा का सदस्य बनाया l सदस्यता अभियान में भाजपा नेता अनुपमा झा चंद्रदेव भगत सोनू महलदार प्रमोद मोदी रघुवीर साह कृष्ण देव महलदार दिलीप भगत डोमन महलदार अमित कुमार नन्द लाल रॉय गणेश घोष सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे l