PURNIA NEWS : पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सिकन्दरपुर मदारपुर, वीरपुर बुडेल संथाल टोला तथा रामपुर डलियाघाट हाथी टोला में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विजय खेमका ने भाजपा की सदस्यता का नवीकरण अभियान चलाकर बड़ी संख्या में महिला पुरुष को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया l पंचायत के बूथ एवं टोला में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए महिला, युवा, किसानों में गजब का उत्साह देखने को मिला l पंचायत में युवाओं ने विधायक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया l संपर्क अभियान मे चौपाल पर लोगों की कठिनाई से विधायक अवगत हुए तथा समस्या के शीघ्र समाधान हेतु अधिकारी को निर्देश दिये ।
श्री खेमका ने कहा भाजपा की सदस्यता राष्ट्र निर्माण में सहयोग है l दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा का सदस्यता बनना सम्मान की बात है l विधायक ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत का मान सम्मान विश्व मे ऊँचा किया है l विधायक ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी तथा पूर्णिया में पुनः कमल खिलेगा l सदस्यता अभियान में शक्तिकेन्द्र सह भाजपा के कार्यकर्त्ता एवं बड़ी संख्या में टोलावासी उपस्थित थे l