पूर्णिया: Purnia News सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया के ईस्ट ब्लॉक के बेलौरी सनौली मुख्य पथ पर दो कच्ची सड़कों के पक्की निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसके तहत डेहरी चौक से अलफुदीन टोला तथा सिमलगाछी मोड़ से तेयून टोला तक सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा। राजभर टोला में चौपाल लगाकर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 32 अनकनेक्टेड कच्ची और 18 जर्जर सड़कों का सर्वे किया गया है, जिनका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने एनडीए सरकार की विकास योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्णिया एक विकसित शहर बनने की ओर अग्रसर है।