पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया में टेक्सी स्टेंड स्थित आंबेडकर सेवा सदन में आयोजित महापरिनिर्माण दिवस समारोह में विधायक विजय खेमका ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में खेमका ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब की विरासत आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिन्होंने न्याय, शिक्षा और समानता के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन किए।
उन्होंने वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए बाबा साहेब के विचारों को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आरक्षण को कभी नहीं हटाया जा सकता और बाबा साहेब के “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो” के नारे को जीवन में उतारकर ही देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।