पूर्णिया: PURNIA NEWS श्रावण माह के चौथे सोमवार को शहरी क्षेत्र के ततमा टोला स्थित श्री श्री 108 राधा कृष्ण मंदिर में एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने जन कल्याण के लिए पुनेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का महारुद्रा अभिषेक किया। पंडित बिनोद शास्त्री के वेदमंत्र उच्चारण के बीच विधायक और अन्य श्रद्धालुओं ने पार्श्वशिवलिंग पर श्रृंगी से दूध, गन्ना और गंगाजल का अभिषेक किया।
इसके साथ ही पूजन, श्रृंगार और आरती की विधि भी संपन्न की गई। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। बड़ी संख्या में उपस्थित महिला और पुरुष भक्तों ने खीर का महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विधायक खेमका ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति के सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने महारुद्रा अभिषेक और प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक कार्यों में सहयोग के लिए मंदिर कमिटी, भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया।
Tiny URL for this post: