पूर्णिया: PURNIA NEWS प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में आयी भीशण बाढ को लेकर प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी प्रषासनिक पदाधिकारियों के साथ विधायक षंकर सिंह, जिप सदस्य प्रतिमा सिंह बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया । बाढ से हरओर त्राहिमाम मचा हुआ है, प्रषासनिक चुप्पी पर बाढ पीडितों में आक्रोष दिखने लगा है । अबतक किसी भी तरह की सहायता प्रषासन की ओर से नहीं मिल पाया है, जबकि विधायक द्वारा पीडितों की दुर्दषा को लेकर लगातार प्रषासन को साथ में लेकर चल रहे हैं, ताकि प्रषासन स्वयं तय करे कि क्षेत्र में बाढ आयी है या नहीं । मंगलवार को कोषकीपुर से विजय गांव तक लगभग तीस किलोमीटर की दूरी नावों द्वारा तय की गई तथा बाढ पीडितों का दुख-दर्द बांटा गया ।
मौके पर विधायक षंकर सिंह ने कहा कि पिछले एक पखवारा से क्षेत्र में बाढ की विभीशिका लोग झे रहे हैं, लगभग दस पंचायतों के लोगों सहित उनकी फसलें प्रभावित हुई हैं । अबतक प्रषासनिक स्तर पर कोई राहत कार्य नहीं चलाया गया है, इससे लोगों में काफी आक्रोष है । जबकि प्रषासन को भी पता है कि कोषकीपुर से लेकर विजय लालगंज तक दर्जनों गांव कोसी के गर्भ में रहने के कारण बाढ से हमेषा प्रभावित होते रहते हैं, बावजूद प्रषासन की चुप्पी समझ से बाहर है । वे स्वयं डीएम से बातेें करेंगे तथा स्वयं क्षेत्र में आकर बाढ प्रभावित क्षेत्र का मुआयना करें, ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर मुखिया पवित्री देवी, सरपंच उशा देवी, पूर्व मुखिया विवेकानंद ंिसंह, सामाजिक कार्यकत्र्ता कुंदन कुमार, पूर्व मुखिया नेपाली सिंह बडी संख्या में स्थानीय बाढ पीडित मौजूद थे ।
Tiny URL for this post: