पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News मोहनपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए, 95 लीटर देशी शराब के साथ-साथ शराब बनानेवाले उपकरण एवं भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद करने में सफलता पाई है। शराब बनानेवाला भागने में सफल हो गया है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवायी की जा रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मालपुर गांव का मोहित मंडल पिता जनार्दन मंडल उर्फ जल्लो मंडल अपने बासा पर अवैध देशी शराब का निर्माण करता है तथा बेचता है। उन्होंने तत्काल वहां छापा मारा, पुलिस को देखते ही, मोहित मंडल अंधेरा का लाभ उठाते हुए भाग निकला।
उसके बासा पर से लगभग 95 लीटर देशी बना-बनाया शराब, एक गैस सिलेंडर, दो गैस चूल्हा, पांच ड्राम में भरा कच्चा शराब, चार तसला सहित अन्य शराब बनानेवाले उपकरण मिले। सभी को जप्त कर थाना लाया गया है। मोहित मंडल को पकडने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।