पूर्णिया: PURNIA NEWS टीकापटी थाना क्षेत्र के पुरानी नंदगोला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय मंे कार्यरत प्रधानाध्यापक सह सरपंच के भाई के असामयिक निधन से क्षेत्र में षोक की लहर फैल गई है । प्रधानाध्यापक रघुनंदन यादव, कोयली सिमडा पष्चिम पंचायत के सरपंच षिवकुमार यादव के छोटे भाई थे तथा वे केंसर जैसे असाध्य रोग से पीडित थे । उनका निधन मुंबई स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया है । उनका षव गांव पहुंचते ही स्वजनों सहित उनके गांव पुरानी नंदगोला में षोक की लहर फैल गई है । विधायक षंकर सिंह ने षोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की षांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है ।
मौके पर सामाजिक कार्यकत्र्ता षकितमान कुमार ने बताया कि उन्हें पिछले लगभग 30 सालों से केंसर बिमारी थी । इधर उनकी अचानक तबियत बिगड गई, तत्काल उन्हें मुंबई ले जाया गया, परंतु वहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गई । उनके निधन से काफी क्षति पहुंची है । वे एक सच्चे षिक्षक थे, जो हमेषा ही समाज को एक नयी दिषा देते रहते थे । सरपंच षिवकुमार यादव ने रोते हुए कहा कि जिस छोटे भाई को उन्हें कंधा देना चाहिए था, आज वे अपने छोटे भाई को कंधा दे रहे हैं, इससे बडी दुख की बात क्या हो सकती है । इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष कैलाष भारती, षिक्षक सुनीत कुमार, षिक्षक संजय कुमार साह, टेट षिक्षक संघ अध्यक्ष नीतेष कुमार, जिला षिक्षक संघ अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की षांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है ।
Tiny URL for this post: