पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS सांसद सहयोगी मो आफताब आलम उर्फ पप्पू के नेतृत्व में एकबार फिर से बाढ की वीभिषिका झेल रही रूपौली की जनता को सांसद पप्पू यादव द्वारा खाद्य-सामग्रियां बांटी गईं, जिससे यहां के बाढ पीडितों द्वारा उन्हें दुआएं मिल रही हैं। इस संबंध में वसंतपुर पंचायत की मुखिया फाखता बेगम के पुत्र सह सांसद सहयोगी मो आफताब आलम उर्फ पप्पू खान के नेतृत्व में बाढ राहत भेजी गई है। इस संबंध में मो आफताब आलम ने बताया कि सांसद पप्पू यादव द्वारा उनके नेतृत्व में बाढ प्रभावित क्षेत्र में खाद्य-सामग्रियां भेजी गई हैं, जिसे अंझरी गांव में केंप लगाकर बांटी जा रही है।
इसमें चूडा-मुढी-गुड सहित अनेक आवश्यक सामग्रियां हैं। सांसद द्वारा पूर्व में भी लगातार बाढ पीडितों के दर्द को दूर करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं तथा राहत सामग्री बांटी जा रही है। इसमें नगद राशि भी सांसद स्वयं यहां आकर कई बार बांट चूके हैं। इसबार उनकी व्यस्तता के कारण उनके नेतृत्व में कार्यकत्र्ता को बांटने के लिए भेजा गया है। यहां हजारो पैकेट बाढ पीडितों के बीच बांटा गया है। यह सिलसिला लगातार चालू रहेगा, जबतक बाढ पीडितों का दर्द खत्म नहीं हो जाता है।
इस अवसर पर सांसद सहयोगी मो आफताब आलम उर्फ पप्पू खान, बिहारी यादव, प्रेमकिशोर सिंह यादव, पवन जायसवाल, मो जैलून खान, मो मुजाहिर आलम, विनोद जायसवाल, मो नियाजुद्दीन, मो फिरोज आलम, सूरजभान जायसवाल सहित सांसद के अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।