पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS नगर पंचायत क्षेत्र आज पूरी तरह से कूडे के ढेर पर बैठा महसूस हो रहा है, जिसे देखने-सुनने वाला कोई नहीं रह गया है। सड़को के किनारे फैली कूडा तथा गिरा-पडा डस्टबीन इसके उदाहरण के लिए काफी हैं। स्थिति यह है कि सडकों पर फैले प्लास्टिक की थैलियां यहां आसपास चरनेवाले मवेशी खा जाते हैं तथा बीमार पड जा रहे हैं। यह बता दें कि प्रखंड के दो पंचायतों रामपुर परिहट एवं धोबगिद्धा रूपौली पंचायत को मिलाकर नगर पंचायत बना है। इस नगर पंचायत में साफ-सफाई की व्यवस्था देखकर लोग हैरान हैं तथा महसूस कर रहे हैं कि इससे बेहतर तो पंचायत स्तर ही था, जहां लोगों को अनेक सुविधाएं मिलती थीं। खासकर सफाई के नाम पर ऐसा महसूस हो रहा है कि यह नगर पंचायत कूडे के ढेर पर बैठा है। नगर पंचायत के मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर मंगल बाजार के पास, कूडों का अंबार तथा गिरा-पडा डस्टबीन इसके सबूत के लिए काफी है। जबकि इसी जगह पर मुख्य पार्षद निरंजन मंडल एवं उपाध्यक्ष इंदू देवी का भी आसपास निवास है, फिर भी किसी ने भी इसओर ध्यान देना उचित नहीं समझा है।
इतना ही नहीं बिरौली बाजार से कुछ दूरी पूरब बिरौली चपहरी मार्ग पर नहर के पास कूडों का अंबार लगा दिया गया है, जिसकी दुर्गंध जैसे ही पूरवईया हवा बहती है, वैसे ही बाजार वासियों को परेशानी में डाल देती है। यहां के लोग बताते हैं कि बस लोग अब जनप्रतिनिधि अपने लिये बनते हैं, किसी की सेवा करने के लिए नहीं बनते हैं। उन्होंने डीएम से मांग की कि वे इस दिशा में पहल करें, ताकि यहां के लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके तथा इस गंदगी से प्रतिदिन छूटकारा मिल सके। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि नगर पंचायत के अधिकारी का प्रभार बीडीओ को दिया जाए, क्योंकि कार्यपालक पदाधिकारी के कई जगहों पर प्रभार के कारण यह नगर पंचायत हमेशा अधिकारी विहीन रहता है तथा कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पाते हैं तथा मनमानी होती रहती है। इधर नगर पंचायत की कार्यपालक अधिकारी के मोबाइल नंबर 7065680054 पर घंटी बजती रही, परंतु उन्होंने रिसीव नहीं किया। वही इस सम्बन्ध में बीडीओ अरविंद कुमार बताते है की उनके हद से नगर पंचायत बाहर है, वे इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं।
Tiny URL for this post: