प्रफुल्ल सिंह, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों की संवेदन शून्यता को द्वखते हुए गैर सरकारी सामाजिक संगठन सेवा युथ फाउंडेशन द्वारा रामनगर फरसाही पंचायत के हटिया टोल खूंट महादलित बस्ती एवं मधुबन पंचायत के झालीघाट में रोड किनारे लाइट की व्यवस्था की गई । इस मौके पर सक्रिय एसवाईएफ कोर ग्रुप के सदस्य अभिषेक आनंद, हेमकान्त जोशी एवं ऋतुराज बसंत ने संयुक्त रूप से कहा कि हटिया टोल खूँट एवं झालीघाट के कुछ हिस्से रात में रोड किनारे घना अंधेरा रहता था। चोपड़ा बाजार एवं जानकीनगर रेलवे स्टेशन से झालीघाट, सहवानी, रामपुर तिलक, सोनापुर, तेतराही, रूपौली आदि जगहों पर जाने वाले राहगीरों, प्रवासी मजदूरों, बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाओं को यहाँ काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और किसी अनहोनी का भय भी बना रहता था। हमने सेवा युथ फाउंडेशन के कोर ग्रुप में यह प्रस्ताव रखा था, सदस्यों ने जरूरत समझते हुए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और इस क्षेत्र में लाईट व्यवस्था का एक सराहनीय प्रयास किया है। स्थानीय शिवनारायण यादव, सिताराम ऋषि, रूद्रानंद यादव, मंगल ऋषि, गजेन्द्र यादव, अनमोल यादव, रघुनन्दन यादव, मेघनाथ ऋषि, मुन्ना यादव स्थानीय गणमान्य ने एसवाईएफ को साधुवाद दिया है।