पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में उदय कुमार ने योगदान दिया है। उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों के साथ गुरूवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह बता दें कि यहां के थानाध्यक्ष मो अमजद अली दो माह के प्रशिक्षण में चले गए हैं, उनकी ही जगह इन्हें भेजा गया है। थानाध्यक्ष उदय कुमार 2009 बैच के हैं तथा वे यहां योगदान देने से पहले चुनाव कोषांग में प्रतिनियुक्त थे। मौके पर समारोह का शुभारंभ सभी लोगों के साथ परिचय-पात्र से हुआ। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि सभी लोगों से उनकी अपेक्षा है कि वे उनका सहयोग करें। क्षेत्र में अपराध पर अंकुश, बिना उनकी मदद से संभव नहीं है।
वे विश्वास दिलाते हैं कि अपराध पर अंकुश लगाने का भरसक प्रयास करेंगे तथा पुलिस-पब्लिक के बीच सौहार्द एवं मैत्रीपूर्ण व्यवहार बना रहे, वे हमेशा प्रयास करेंगे। उपस्थित लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे हर कदम पर उनकी मदद करेंगे। जनता को और क्या चाहिए, बस सुरक्षा पुलिस देती रहे। इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष सुष्मिता कुमारी, एएसआई अखिलेश कुमार, एएसआई अंकितनाथ पांडे, वसंतपुर मुखिया सहयोगी पप्पू खान, सूरज जायसवाल, सरपंच रामविलास पासवान, शिक्षक मो शम्स तबरेज, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश मंडल, राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवि उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: