PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के कुख्यात शराब माफिया रंजीत मंडल को बलिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार शराब माफिया में बिरुद्ध बलिया थाना में कई मामले दर्ज हैं । कुछ दिनों पूर्व ही बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने सदलबल के साथ छापेमारी कर रंजीत मंडल और उसके सहयोगी छोटेलाल मंडल के घर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया था । जिसके बाद से शराब माफिया रंजीत मंडल पुलिस को को चकमा देकर फरार बना हुआ था ।
बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब माफिया रंजीत मंडल छठ मनाने के लिए अपने घर आया हुआ है । सूचना मिलते ही बलिया पुलिस ने सदलबल के साथ छापेमारी करते हुए शराब माफिया रंजीत मंडल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया के बिरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।