PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : अब सडकें पगडंडी नहीं रहेंगी, बल्कि उनका धीरे-धीरे चैडीकरण होगा । उक्त बातें बलिया गांव में आयोजित सडक शिलान्यास समारोह में विधायक शंकर सिंह जनता भगवान को संबोधित कर रहे थे । यह बता दें कि भवानीपुर प्रखंड के बलिया से देवरी तक सिंगल सडक है तथा जर्जर है । इसकी मरम्मती के साथ-साथ चैडीकरण भी होना है । इसी को लेकर शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया था । विधायक शंकर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी प्रतिमा सिंह संयुक्त रूप से शिलान्यास करने पहुंचे थे । उन्होंने जनता भगवान को संबोधित करते हुए कहा कि अब सडकें पगडंडी नहीं रहेंगी, बल्कि उनका धीरे-धीरे चैडीकरण होता चला जाएगा ।
जिस तरह आवादी बढी है, उसी प्रकार सडकों पर वाहनों की संख्या भी बढी है । इससे सडकों पर भारी दबाव है । इसको लेकर उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि सभी सडकों का चैडीकरण हो जाए, ताकि जनता भगवान को आवागमन में सुविधा मिलती रहे । चैडीकरण होने से सडकों पर से वाहनों का दबाव घटेगा । वे अब लगातार विधानसभा क्षेत्र की सडकों का इसी प्रकार शिलान्यास करेंगे तथा जनता भगवान को विकास का तोहफा देते रहेंगे । इस अवसर पर रघुनाथपुर मुखिया बेदानंद मंडल, राहुल सिंह भारद्वाज, सोनु सिंह निषाद, अजय कुमार राय, शिक्षाविद गोल्डेन सिंह, मो मतीउर्रहमान उर्फ मत्तो बाबू, मो सागर अलीम, पवन ठाकुर, संवेदक धनंजय कुमार सहित सैकडो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे ।