PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन गांव के एक किसान के द्वारा नकली बीज होने की शिकायत पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई किया है । छप्पन गांव के किसान मो० कौशर आलम ने दुर्गापुर चौक स्थित सुमित खाद बीज भंडार से पायोनियर कंपनी का 3332 बीज खरीदा था । खेत मे बीज लगाने के दौरान पैकेट खोलने पर बीज नकली होने की बात कहते हुए किसान ने दुकान पर आकर दुकानदार से इसकी शिकायत किया । जिसके बाद इसकी सूचना भवानीपुर के कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद को दिया गया । सूचना मिलते ही कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद किसान सलाहकार सुदर्शन कुमार, संतोष कुमार एवं देवानंद मंडल के साथ दुकान पर पहुंच मामले की जांच करने का काम किया । कृषि पदाधिकारी श्री प्रसाद ने पायोनियर कंपनी के एक कर्मी को मौके पर बुलाकर बीज की सत्यता परखवाने का काम भी किया । इस दौरान पायोनियर कंपनी के कर्मी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के बाद कृषि पदाधिकारी ने किसान के द्वारा दिये गए बीज को मौजूद लोगों के समक्ष सील कर दिया गया ।
कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने डुप्लीकेट बीज के संबंध में दुकानदार से गहन पूछताछ करने का काम किया । पूछताछ के दौरान दुकानदार ने कृषि पदाधिकारी को बताया कि वह दुर्गापुर के खाद बीज दुकानदार नंदकिशोर मंडल उर्फ नकला से बीज किसान को दिलवाया था । बताना मुनासिब होगा कि खाद बीज बिक्रेता नंदकिशोर मंडल उर्फ नकला के ऊपर पूर्व में भी अवैध खाद-बीज बेचने को लेकर प्रथमिकी दर्ज हो चुका है । वहीं दुकानदार ने कृषि पदाधिकारी को प्रखंड क्षेत्र के एक बड़े खाद बीज कारोबारी का नाम भी बताया है । इस बावत कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने बताया कि नकली बीज की आशंका पर किसान के द्वारा दिये गए बीज को सील कर जांच के लिए भेजा जा रहा है । उन्होंने कहा कि जांच में ही इस बात की पुष्टि हो पायेगी की बीज नकली है या सही । जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई किया जायेगा । वहीं कृषि पदाधिकारी के द्वारा किये गए कार्रवाई से समूचे बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है ।