पूर्णिया: PURNIA NEWS सरसी थाना अंतर्गत महादेवपुर पंचायत के बुढ़िया गोला स्थित काली मंदिर एवं मदरसा के बीच स्टेट हाईवे 77 पर मंगलवार संध्या क़रीब 8.30 बजे सड़क पर पैदल चल रहे व्यक्ति की सरसी की तरफ से आ रही बाइक सवार व्यक्ति द्वारा जबरदस्त ठोकर मार दिया गया। इस घटना में पैदल चल रहे व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। समाचार मिलने तक इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रखा है। इस हादसे में स्थानीय निवासी रामाश्रय साह 60 है जे पेशे में मिठाई दुकानदार है।
इनकी दुकान बुढ़िया गोला स्थिति काली मंदिर तथा मदरसा चौक पर है। वह काली मंदिर चौक स्थित मिठाई की दुकान से मदरसा चौक स्थित मिठाई की दुकान पर पैदल जा रहा था रास्ते में सरसी की तरफ़ से आ रहे स्थानीय पंचायत स्थित मरसरहा टोला निवासी वाईक सवार चालक द्वारा उन्हें जबरदस्त ठोकर मार गया जिससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर हो गई। समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीण ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क पर यातायात संचालन हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
Tiny URL for this post: