पूर्णिया: PURNIA NEWS जिले के बायसी थाना अंतर्गत डंगराह पुल के निकट बाइक में सवार तीन युवक की अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटना घटी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक चरैया गांव से पूर्णिया मोड़ किसी अपनी निजी कार्य के लिए गया हुआ था और अज्ञात वाहन के द्वारा डंगराह पुल के निकट उन्हें बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त कर दिया गया और सुनसान स्थान का लाभ उठाकर वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं स्थानीय ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो उन्हें काफी गंभीरअवस्था में पाया फिर आनन फानन में तीनों को अस्पताल लाया गया परंतु एक की घटना स्थल पर ही मौत होने की सूचना मिल गई जबकि दो बुरी तरह से घायल थे। उन्हें उचित इलाज के लिए पूर्णिया रैफर कर दिया गया है।
Tiny URL for this post: